कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के सरकारी आरजी कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या मामले में शुक्रवार को सियालहद की विशेष अदालत ने आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। बता दें कि मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है।
आरोपी संजय पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भी तैयार हो गया है। सीबीआई टीम ने उसके पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग की थी।