कोटा चयन में गये दलित युवा को आया हार्ट अटैक, मृत्यु हो गयी…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

-सांसद की मौजूदगी में परिजनों ने लगाया पुलिस द्वारा भगाए जाने का आरोप, सियासत गरमाई

सोहावल, संवाद पत्र । विकास खंड के गांव बरसेंडी में बुधवार को कोटेदार का चुनाव चल रहा था। लगभग 500 लोगो की भीड़ जमा थी। इसी दौरान गांव के दलित युवक दुखीराम (35) पत्नी व बच्चों संग दावेदारी की इच्छा से गया था। विरोध जताते हुए कहा पहले यह कोटा दलित वर्ग के नाम रहा।

अब दलित समाज को आवेदन से वंचित क्यों किया जा रहा है। आरोप है िक इस पर मौजूद पुलिस बल के साथ कुछ लोगों ने दलित को धक्का मार कर चयन स्थल से बाहर कर दिया। उसे हार्ट अटैक आ गया और इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। 

गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पर सपा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप सिंह की मौजूदगी में परिजनों ने मौजूद एक उपनिरीक्षक पर मारने-पीटने धक्का देने का आरोप लगाया। सांसद अवधेश प्रसाद ने कड़ा रुख दिखाते हुए पत्रकारों के बीच दलित उत्पीड़न की बात कही। चयन कराने गए ब्लाक के आईएसबी मनोज कुमार तिवारी ने बताया 2020 के बाद बदले आरक्षण के चलते कोटा सामान्य वर्ग के लिए था।

कुल 7 आवेदन आए हैं इनमे 5 आवेदन महिलाओं के समूह से है, जिनकी पात्रता थी। युवक हार्ट का मरीज था। उसे अटैक मौके पर ही आया था, लेकिन विवाद कोई नहीं हुआ था। इन्ही में से पात्र का चयन कर कोटेदार बनाया जाएगा। क्षेत्र के चौकी प्रभारी एसएन सिंह ने घटना के बारे में किसी भी शिकायत पत्र मिलने से इन्कार किया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment