त्रिशूर (केरल)। केरल के व्यवसायी एवं पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित सुंदर सी मेनन को कथित धोखाधड़ी की शिकायतों पर त्रिशूर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्हें रविवार को राज्य पुलिस की जिला अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया और स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, वर्ष 2016 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए गए मेनन पर दो कंपनियों के नाम पर लोगों से धनराशि लेने के संबंध में वित्तीय धोखाधड़ी के 18 मामले दर्ज हैं। इन कंपनियों में से एक में वह निदेशक हैं।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने विभिन्न लोगों से कथित तौर पर 7.78 करोड़ रुपये लिये, लेकिन योजनाओं की परिपक्वता अवधि के बाद उन्हें धनराशि नहीं लौटाई। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि आरोपी ने 62 से अधिक निवेशकों से जमा राशि ली और परिपक्वता अवधि के बाद जमाराशि नहीं लौटाकर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मानदंडों का उल्लंघन व धोखाधड़ी की। इसमें कहा गया, ‘‘यहां पश्चिम पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ 18 मामले दर्ज किए गए थे।’’
बयान में कहा गया कि बाद में जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। पुलिस ने कहा कि बीयूडीएस (अनियमित जमा योजना प्रतिबंध) अधिनियम के अनुसार, मेनन और कंपनी के अन्य निदेशकों की संपत्तियों को जब्त कर लिया है और उन्हें कुर्क करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मेनन (63) तिरुवम्बदी देवस्वोम के अध्यक्ष और प्रसिद्ध त्रिशूर पुरम के आयोजकों में शामिल हैं।