किच्छा: बैग से बरामद हुए महिला के शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, क्या अपराधियों तक पहुंचा पाएगा सीसीटीवी?

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

किच्छा, संवादपत्र । कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र में दो दिन पहले बैग से बरामद हुए महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम  रिपोर्ट में भी महिला की मौत का कारण स्पष्ट न होने के चलते पुलिस  की उम्मीद अब बिसरा जांच पर टिक गई है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद अब मौत का कारण स्पष्ट होने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस टीम महिला की शिनाख्त करने का हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं अब पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

ज्ञात हो कि विगत दिवस देर शाम कोतवाली अंतर्गत बेनी मजार के निकट अर्धनग्न अवस्था में एक महिला का शव बैग से बरामद हुआ था। अज्ञात आरोपियों द्वारा करीब 35 वर्षीय महिला की पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसके सभी कपड़ों को गायब कर मात्र अंडर गारमेंट में महिला को रस्सी से बांधकर बैग में बंद किया था और बैग को बेनी नदी में फेंककर आरोपी फरार हो गए थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकों के पैनल द्वारा महिला का पोस्टमार्टम किया गया था लेकिन सड़ी गली अवस्था में होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। चिकित्सकों द्वारा अब बिसरा जांच की तैयारी की जा रही है।

प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के अलावा सीमावर्ती बरेली जिले की पुलिस से भी संपर्क कर गुमशुदा महिलाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर बरामद शव के बारे में सूचना का आदान-प्रदान किया गया है ताकि जल्द ही महिला की शिनाख्त हो सके। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment