किच्छा: पत्नी को ऐसी यातनाएं…कभी गैस से झुलसाया तो कभी खौलती चाय मुंह पर फेंकी…गुप्तांग भी जलाया

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

किच्छा, संवाद पत्र। महिलाओं के प्रति अत्याचार की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रहीं, आए दिन कोई न कोई जघन्य अपराध सामने आ रहा है, इस बीच ऐसा ही मामला किच्छा से सामने आया है जहां घर का खर्चा मांगने पर पति ने पत्नी को पहले गैस से झुलसाया बाद में उस पर खौलता चाय डालकर जला दिया। घायल महिला के भाई की तहरीर पर पुलभटटा थाने में पुलिस ने आरोपी पति समेत अन्य परिजनों पर केस दर्ज किया है। आरोप है कि बहन के गुप्तांग को भी कई बार जलाया गया।

मो. जाहिद निवासी गिरधरपुर थाना देवरनियां जिला बरेली ने पुलभटटा थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन की 12 साल पहले मुमताज निवासी सिरौलीकलां के साथ शादी हुई थी। आरोप लगाया कि बहनोई मुमताज, सास अन्नो, ससुर मुश्ताक और भाई भूरा शादी के बाद से ही बहन गुलफसा को मारते पीटते थे। आरोपी मुमताज पहले भी जान से मारने की कोशिश कर चुका है। आरोप है कि बहन के गुप्तांग पर भी उसने कई बार जलाया।

शिकायतकर्ता के अनुसार 13 अगस्त को सुबह बहन अपने ससुराल में चाय बना रही थी तभी खर्चे को लेकर पति व ससुरालवालों से बहस होने लगी। आरोप है कि इस दौरान मुमताज ने सिर के बाल पकड़कर गुलफसा के चेहरे को गैस की तेज लपट में जलाया और फिर खौल रही चाय उसपर फेंक दी। इसके बाद मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने किसी अनजान व्यक्ति के फोन से अपने मायके फोन कर मामले की जानकारी दी। वहीं सीओ सितारगंज बहादुर सिंह चौहान का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment