कासगंज : सावन का तीसरा सोमवार, शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाव, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कासगंज, संवादपत्र । भोले की आस्था में शिवभक्त डूबे हुए हैं। चारों तरफ अनुष्ठानों की धूम मची हुई है। हर कोई परिवार की खुशहाली के लिए प्रभु की आराधना कर रहा है। सावन के तीसरे सोमवार को शिवालयों और मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रही। लोगों ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की।

कासगंज सहित सोरों, अमांपुर, गंजडुंडवारा, सिढ़पुरा, पटियाली में सावन के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों ने शिवालाय में भगवान शिव का अभिषेक किया। नगर और कस्बाई क्षेत्रों में भक्तों ने भोलेबाबा की पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी। भक्तों ने सोमवार को उपवास रखा और बेलपत्र, धतूरा, भांग आदि से शिव की पूजा की। घी, दूध और गंगाजल से अभिषेक किया। प्रभुपार्क स्थिति मनकामेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, रेलवे रोड शिव मंदिर, माल गोदाम स्थिति शिव मंदिर, पंखावाला बाग स्थिति मंदिर में भीड़ रही। सोरों में हरिपदी घाट पर गंगास्नान कर भक्तों ने गंगाजल से शिवालयों में अभिषेक किया। शिवचालीसा, महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। तीर्थनगरी के सोमेश्वर, भूतेश्वर, रूपेश्वर, मनकामेश्वर, महाकालेश्वर, गंगेश्वर, प्रकटेश्वर, कालीशंकर आदि मंदिरों में भक्त पूजन को पहुंचते रहे। 

अमांपुर में प्राचीन शिव मंदिर में भक्तों ने शिव का अभिषेक किया। कस्बे के देवी मंदिर, सराफा बाजार स्थित सांई मंदिर, लक्ष्मीनरायन मंदिर, शीतला मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर में भक्तों ने पूजन कर मनौतियां मांगी। गंजडुंडवारा में पंचायती बाग शिवमंदिर, वनखंडी आश्रम स्थित शिवमंदिर, हनुमानगढ़ी, सराफा बाजार शिवमंदिर, गौरीशंकर मंदिर, पालीवाल मंदिर, मोहल्ला खेरू शिव मंदिर, चक्कीवाले बाबा मंदिर, ब्रह्मदेव महाराज मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कादरगंज रोड शिव मंदिर, एटा रोड शिव मंदिर, प्राचीन दुर्गा मंदिर में भक्तों ने शिव का अभिषेक किया। सिढ़पुरा सहित पटियाली के पाताली महादेव मंदिर में पहुंचकर भक्तों ने बेलपत्र, घी, धतूरा आदि अर्पित किए। 

सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
शिवालयों में सोमवार को शिवभक्तों का सैलाव उमड़ा। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कड़े इंतजाम किए। शिवालयों और मंदिरों के बाहर पुलिस तैनात की गई। महिला पुलिस ने भी व्यवस्था की कमान संभाली।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment