कासगंज, संवादपत्र । पटियाली सिढपुरा मार्ग पर अशोकपुर बहादुर नगर के समीप 45 वर्षीय व्यक्ति अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को पटियाली सीएचसी पर लेकर पहुंची। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।मृतक के परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है।पुलिस ने परिजनों की मांग पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अलीगढ जनपद के थाना बरला क्षेत्र के गांव दतावली निवासी 45 वर्षीय रामसिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह पटियाली थाना क्षेत्र के गांव नगला मनसा निवासी स्वर्गीय रामप्रकाश के घर पर पांच वर्षो से पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। वह मजदूरी का काम करता है। वह रविवार को घर से मजदूरी करने के लिए गया हुआ था, लेकिन घर नहीं पहुंचे। शाम को सिढपुरा रोड पर गांव अशोक नगर बहादुर नगर के मध्य सड़क किनारे अचेत अवस्था में मजदूर पड़ा हुआ था। राहगीरों ने व्यक्ति के पड़े होने की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने पटियाली स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद रामसिंह को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि वह साइकिल से मजदूरी करने के लिए गए हुए थे, लेकिन काम पर नहीं पहुंचे। साइकिल भी उनकी गायब है। जिससे हत्या की आशंका लग रही है। पटियाली इंस्पेक्टर गोविंद वल्लभ शर्मा ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।