सोरों/कासगंज, संवादपत्र । कासगंज-बरेली रेल मार्ग पर सोरों स्टेशन के नजदीक ट्रेन से कटकर अजगर की मौत हो गई। अजगर को देखने के लिए लोगों में कौतूहल रहा। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। समाजसेवी युवाओं ने मृत अजगर को गड्ढा खुदवाकर उसमें दफन किया है।
कासगंज बरेली रेल मार्ग पर पीली कोठी के समीप से गुजर रही रेलवे लाइन पर अजगर पहुंच गया। इसी दौरान ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन आ गई और अजगर ट्रेन से कट गया। वहां मौजूद लोगों ने जब यह घटना देखी और सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। लोगों के लिए ट्रैक पर पहुंचा अजगर कौतूहल था। जानकारी रेल प्रशासन को भी दी गई थी, लेकिन रेल प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। भीड़ में मौजूद कुछ समाजसेवियों ने ही मृत अजगर के कटे टुकड़ों को समीप ही गड्डा खोदकर उसमें दफन कर दिया। युवा समाजसेवियों द्वारा किया गया यह कार्य भी लोगों में चर्चा का विषय रहा। पूरी घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की बताई जा रही है।