कासगंज, संवादपत्र । विभिन्न मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के रिचार्ज में हुए एक साथ इजाफे के कारण लोगों का रूझान इन नेटवर्कों से कम होकर बीएसएनएल की ओर बढ़ा है। बीते 15 दिनों में अन्य नेटवर्कों के उपभोक्ताओं को बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। वहीं जिले में सैकड़ों की संख्या में नई सिमें बिकी हैं। जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल कार्यालय पर सिमों का स्टॉक समाप्त हो गया है, जबकि खरीदार पहुंच रहे हैं।
बीती एक जुलाई से जियो, एयरटेल, वीआई मोबाइल नेटवर्क कंपनियों ने अपने रीचार्ज में काफी वृद्धि कर दी। एक साथ रिचार्ज की कीमतें बढ़ जाने से इन नेटवर्कों के विरुद्ध उपभोक्ताओं में नाराजगी दिखाई दे रही है। उपभोक्ता इन नेटवर्कों से विमुख होते दिख रहे हैं और उपभोक्ताओं का रुझान बीएसएनएल की ओर बढ़ रहा हैं।
विभागीय अधिकारियों की मानें तो बीते 15 दिनों में जिले में 350 से अधिक उपभोक्ताओं ने अन्य नेटवर्कों की सिमों को बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। इतना ही नहीं जिले में 500 से अधिक उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल की नई सिमें खरीदी हैं। जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल के कार्यालय पर बीते दो दिन पूर्व ही नई सिमों का स्टॉक समाप्त हो गया है। अधिकारियों ने नई सिमों के लिए आवंटित कराने के लिए कार्यवाही की है, लेकिन अभी नई सिमें नहीं मिली है। जबकि कार्यालय पर नई सिम खरीदने और पोर्ट कराने के लिए उपभोक्ता पहुंच रहे हैं।
बीते 15 दिनों में 350 अन्य नेटवर्कों की सिमें बीएसएनएल में पोर्ट हुई है। 500 से अधिक नई सिमों की बिक्री हुई है। फिलहाल नई और पोर्ट सिमें समाप्त हो गई है। इसके लिए अग्रिम कार्यवाही की जा चुकी है। एक दो दिन में सिमें प्राप्त हो जाएंगी। -दानवीर सिंह, एसडीओ दूरसंचार विभाग