कासगंज, संवादपत्र । कोतवाली पटियाली के कस्बा भरगैन में बीमारी से पीड़ित युवक ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक लंबे समय लीवर रोग से पीड़ित था।
कस्बा भरगैन के मुहल्ला हसन थोक का रहने वाले 18 वर्षीय मोहम्मद हुसैन खां पुत्र शमशुल हसन ने अपने घर के कमरे में सोमवार को सुबह पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली आवाज जब घर में मौजूद अन्य लोगों ने सुनी तो कमरे की ओर दौड़े। खून से लथपथ हुसैन का शव देखकर परिजनों की चीख निकल गई। शोर-शराबे और विलाप की आवाज सुन आसपास के लोग भी शमशुल के घर पहुंचे और घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं करने लगे। परिजन युवक को घायल अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पटियाली के इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। सीओ राजकुमार पांडेय ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। परिजनों से पूछताछ की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों के मुताबिक युवक लंबे समय से लीवर रोग से पीड़ित था और वह मानसिक रूप से तनाव में रहता था। इसी बीमारी और तनाव के चलते उसने पिता की लाइसेंसी बंदूक गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। पुलिस अन्य पहलूओं पर भी जांच कर रही है। बंदूक को कब्जे में लिया है।