कासगंज, संवादपत्र । हरियाली तीज पर्व को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह है। महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और हाथों में मेहंदी और हरी साड़ी पहन कर सजती संवरती है। लिहाजा महिलाओं ने हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर बाजारों में पहुंच कर खरीदारी की। साड़ी की दुकानों से चंदेरी, शिफॉन साड़ी से लेकर हाथों में लगाने के लिए मेहंदी की खूब खरीदारी की। जिससे बाजार देर रात तक गुलजार रहे।
हरियाली तीज का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। बाजार में मंगलवार को हरियाली तीज की पूर्व संध्या पर महिलाओ ने जमकर खरीददारी की। व्रत रखकर सजने संवरने के लिए महिलाए साड़ी खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचीं। हरे और पीले रंग की साड़ी खरीदने का क्रेज ज्यादा देखने को मिला। किसी ने चंदेरी तो किसी ने शिफॉन की साड़ी पंसद की। वहीं दुकानदारों ने महिलाओ की पंसद के हिसाब से दुकानों पर साड़ियों का स्टॉक पहले ही रख लिया था। महिलाओ की खरीददारी को लेकर बाजार मंगलवार की देर शाम तक खुले रहे।
बालिका इंटर कॉलेज में मनाया हरियाली तीज पर्व
कासगंज: शहर के नदरई गेट स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी जाजू सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को हरियाली तीज का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। टीचर्स ने हरे रंग की साड़ी पहनकर सावन की मल्हारे गाईं और छात्राओ ने हाथों में मेहंदी रचा कर प्रतिभाग किया। वहीं महिलाओ ने झूला झूल कर हरियाली तीज पर्व मनाया। कॉलेज की प्रधानाचार्या सोमवती शर्मा ने बताया कि हरियाली तीज का पर्व महिलाओ के लिए बेहद खास है। महिलाए व्रत रखकर पूजा अर्चना करती हैं।