कासगंज, संवादपत्र । प्रदेश सरकार ने पुलिस में भर्ती होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी सौगात दी। बस में निशुल्क यात्रा करने के आदेश दिया है। अभ्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद कंडक्टर उन्हें जीरो टिकट देगा और परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगा। यह प्रक्रिया 23, 24, 25 और 30, 31 अगस्त के 24 घंटे पहले और परीक्षा समाप्त होने के 24 घंटे बाद तक लागू रहेगी। जिले में रोडवेज विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सैकड़ो की संख्या में अभ्यार्थी पुलिस की परीक्षा देने के लिए यहां से रवाना होंगे।
पुलिस भर्ती के लिए प्रदेश सरकार ने तिथियां निर्धारित कर दी हैं। 23, 24 ,25 और 30, 31 अगस्त को चिन्हित जिलों में पुलिस की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए दूर दराज क्षेत्रों से अभ्यार्थी भर्ती परीक्षा में शामिल होंने जाएगें। प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस भर्ती के अभ्यार्थियों के लिए बड़ी राहत दी है। उन्होंने रोडवेज बसों में यात्रा निशुल्क करने के निर्देश दिए हैं। एआरएम ओमप्रकाश ने बताया कि अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड की फोटो स्टेट कॉपी बस के परिचालक को जमा कराएंगे।इसके बदले पर परिचालक जीरो टिकट उपलब्ध कराएंगें। उन्होंने बताया कि जिले में एटा, मैनपुरी, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, बदायूं, गाजियाबाद सहित अन्य जिलों के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा को देने के लिए अभ्यार्थी जाएंगे ।इन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। परिचालकों को जानकारी दी गई है। तिथियां पूरी हो गई है। उन्होंने बताया कि भर्ती परीक्षा की तिथि से 24 घंटे पहले और परीक्षा समाप्ति के 24 घंटे बाद तक यह सुविधा लागू रहेगी।