कासगंज,संवादपत्र । पहाड़ों का पानी मैदान में पहुंचकर मुसीबत बढ़ाने का आतुर दिख रहा है। गंगा नदी का जलस्तर प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर तक जलस्तर कछला गंगा नदी में बढ़ा है। हालांकि अभी पानी गांव की ओर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों की धड़कनें बढ़ती ही जा रही हैं।
हरिद्वार, बिजनौर, नरौरा बैराजों पर पानी का दबाव बढ़ रहा है तो यह पानी गंगा नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे धीरे-धीरे नदी उफान पर आ रही है और पानी की गति तेज हो रही है। जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ रही है। ग्रामीण इस बात को लेकर चिंतित हैं कि यदि पानी इसी तरह बढ़ता रहा तो फसली भूमि की ओर पहुंचने लगेगा। जिससे फसलें बर्बाद होने का खतरा बढ़ जाएगा।
इधर, जलस्तर बढ़ने को लेकर सिंचाई विभाग की गंभीरता से पानी की निगरानी कर रहा है। सिंचाई विभाग की टीमें तटवर्ती क्षेत्रों में नजर बनाए हुए हैं। सभी बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे 24 घंटे निगरानी करें। इसके अलावाा जिला प्रशासन ने सभी एसडीएम को सतर्कता बरतने की जिम्मेदारी सौंप दी है। कासगंज, सहावर और पटियाली के एसडीएम जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं और अधीनस्थों से प्रतिदिन जानकारी ले रहे हैं।
आंकड़े की नजर से:-
63063 क्यूसेक पानी हरिद्वार बैराज से छोड़ा गया
121250 क्यूसेक पानी बिजनौर बैराज से छोड़ गया
33656 क्यूसेक पानी नरौरा बैराज से छोड़ गया।
162.60 मीटर जलस्तर शनिवार को था
162.85 मीटर जलस्तर रविवार को रहा