कासगंज, संवादपत्र । शहर से दो दिन पूर्व लापता हुई युवती का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पिता ने शहर के एक युवक पर बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई है। मामले में आरोपी और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहर की एक बस्ती की 19 वर्षीय युवती बीती सात अगस्त को सुबह लगभग तीन बजे घर से चली गई थी। सुबह जब परिजन सोकर उठे तो युवती घर पर नहीं थी। परिजनों ने काफी तलाशा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। खोजबीन के दौरान पिता को जानकारी मिली कि उसकी बेटी को नगला अस्तल निवासी अभिनव के साथ देखा गया था। उसने अनुभव के परिवार से भी पूछताछ की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। पिता ने अनुभव पर अपने चाचा नेत्रपाल और प्रदीप लोधी के सहयोग से बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका जताई है। मामले में पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती और आरोपी की तलाश कर रही है।