कासगंज: अब प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए नहीं भटकेंगे मरीज, जिला अस्पताल में ब्लड सेफरेशन यूनिट शुरू

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कासगंज, संवादपत्र । जिला अस्पताल में ब्लड सेफरेशन यूनिट लंबे समय तैयार थी, लेकिन संबंधित विभाग से लाइसेंस न मिलने के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था। लेकिन अब जिला अस्पताल को लाइसेंस मिल गया और यूनिट शुरू हो गई। ऐसे में जिले की मरीजों को प्लाज्मा और प्लेटलेट्स के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। अब जिला अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

अब तक किसी भी रोगी में ब्लड की अत्यधिक कमी हो जाने के कारण उन्हें प्लाज्मा नहीं मिल पाता था और बड़े शहरों की ओर रेफर किया जाता था। इतना ही नहीं प्लेटलेट्स के लिए भी मरीजों को बड़े शहरों पर ही आश्रित रहना पड़ता था। इसकी वजह से तमाम रोगी अपनी जान से भी हाथ धो बैठते थे, लेकिन अब जिला चिकित्सालय की ब्लड सेफरेशन यूनिट के लिए लाइसेंस मिल गया और यह यूनिट चालू हो गई है। 

सीएमएस डा. संजीव सक्सेना ने बताया कि जिले में रक्त के विभाजन का कार्य बखूबी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि इससे जिले के मरीजों को लाभ मिलेगा। मरीजों के लिए ब्लड सेल्स की कमी भी जिला अस्पताल से शुरू होगी और ऐसे मरीज जिनमें खून की अत्यधिक कमी हो जाती है उन्हें भी अब बाहर रेफर नहीं किया जाएगा। जिला अस्पताल में ही प्लाज्मा चढ़ाकर उन्हें स्वस्थ्य किया जाएगा। अब जिला अस्पताल में प्लेटलेट्स भी आसानी से मिल सकेगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment