कासगंज : अनफिट स्कूली वाहन दौड़े तो खैर नहीं, 32 का रजिस्ट्रेशन छह माह के लिए निलंबित

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कासगंज, संवादपत्र । जिले में अब कोई भी स्कूली वाहन बिना परिवहन विभाग में पंजीयन और फिटनेस कराए सड़कों पर नहीं दौड़ सकेगा। एआरटीओ ने स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच को लेकर अभियान तेज कर दिया है। विभाग के बार-बार नोटिस देने के बावजूद फिटनेस नहीं कराने पर पांच स्कूली वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया गया। जबकि 32 वाहनों के पंजीयन 6 माह के लिए सस्पेंड भी किए हैं। 

दरअसल एआरटीओ की तरफ से स्कूली वाहनों की फिटनेस को लेकर एक आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने बिना पंजीयन के दौड़ रहे स्कूली वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में कुल 162 स्कूली वाहन हैं। जिसमें मैजिक, वैन और बसें  शामिल है, जोकि पंजीकृत हैं। सहायक संभागीय अधिकारी आरके मिश्रा और उनकी टीम ने विद्यालयों का भ्रमण कर और सड़कों पर दौड़ रहे स्कूली वाहनों की फिटनेस को जांचा। साथ ही वाहनों के अभिलेखों को भी परखा गया। जांच के बाद पांच स्कूली वाहन ऐसे सामने आए जो अनफिट की श्रेणी में निकले। लिहाजा ऐसे वाहनों का पंजीयन निरस्त कर दिया है। विभाग की जबरदस्त सख्ती के चलते 32 वाहनों का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। जबकि 130 वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं। विभाग का प्रयास है कि 15 अगस्त तक जनपद में अनफिट वाहनो की संख्या शून्य करके प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल करना है। हालांकि जिस रफ्तार से वाहन चालक फिटनेस करा  रहे हैं। उसे देखते हुए कहा जा सकता है। यह लक्ष्य हासिल करने में विभाग को ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।  

बिना फिटनेस वाले वाहन होंगे सीज
स्कूल वालों की फिटनेस जांचने का अभियान चलाया जा रहा है। अब तक पांच वाहनों का पंजीयन निलंबित किया गया है। निर्धारित समयावधि में वाहन का फिटनेस नहीं कराया गया, तो पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा। अगर बिना फिटनेस कराए वाहन सड़क पर दौड़ता मिला तो सीज कर दिया जाएगा।

निलंबन के छह माह बाद रजिस्ट्रेशन होगा निरस्त 
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि समय से वाहनों का फिटनेस न कराने पर 32 वाहनों को छह माह के लिए सस्पेंड किया गया है। स्कूली वाहनों के स्वामी छह माह के अंदर प्रक्रिया पूरी कर लें, अन्यथा उनके पंजीयन निरस्त कर दिए जायेगें।

वर्जन 
जिले में पांच स्कूली वाहनों के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए हैं। 32 वाहनों को सस्पेंड कर दिया हैं। अगर ये वाहन सड़कों पर दौड़ते मिलते हैं, तो इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अलावा संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment