कासगंज:आक्रोश और नम आंखों के बीच महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अंतिम संस्कार…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कासगंज, संवादपत्र । महिला अधिवक्ता के शव का कछला गंगा घाट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के समय अपर जिला जज न्यायाधीश के अलावा एएसपी, सीओ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल और भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह मौजूद। पुलिस अधिकारियों ने हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने का दावा किया है।

दरअसल कासगंज न्यायालय की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर को मंगलवार की दोपहर बाद अगवा कर हत्या कर दी गई थी। शव नग्नावस्था में गोरहा नहर में रजपुरा गांव के समीप मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शव को घर पर लेकर पहुंचे। जहां डीएम मेधा रूपम और एसपी अपर्णा रजत कौशिक पहुंची। डीएम ने महिला परिजनों के साथ शव के पास बैठकर घटना को दुःखद और निंदनीय बताया। सुबह दस बजे शव को लेकर परिजन कछला की ओर रवाना हुए। 12 बजे अंत्येष्टि में दाग लगाया गया। अंतिम संस्कार के समय अपर जिला जज विजय कुमार, अपर जिला जज त्वरित न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एफटीसी, एएसपी राजेश भारती, सीओ विजय सिंह राणा के अलावा भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। एएसपी ने अंतिम संस्कार के समय परिजनों और अधिवक्ताओ को सांत्वना देते हुए अतिशीघ्र घटना का खुलासा करने और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने का भरोसा दिया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment