कासगंज, संवाद पत्र। सोमवार को नरौरा बैराज से छोड़े गए पानी का प्रभाव मंगलवार को गंगा नंदी में कछला ब्रिज पर दिखाई दिया। गंगा के जलस्तर में 20 सेंटीमीटर की बढोत्तरी हुई। सामान्य पर बह रही गंगा में लो फ्लड की स्थिति बन गई। हरिद्वार और बिजनोर बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम हुआ है, तो नरौरा बैराज से जलस्तर की बढोत्तरी हुई है।
जिले में सोमवार रात्रि 30 एमएम बारिश हुई। बैराजों से छोड़ा जा रहे पानी ने फिर गंगा पर दबाब बना लिया। कछला ब्रिज पर गंगा नदी में बैराजों के पानी के दबाब से 20 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। पानी का गेज 163.45 मीटर तक जा पहुंचा।
नरौरा बैराज से मंगलवार को छोडा गया पानी बुधवार को फिर अपना प्रभाव दिखाएगा। गंगा के जलस्तर में फिर बढोत्तरी होगी। सामान्य स्तर पर बह रही गंगा में लो फ्लड की स्थिति बन गई है।
गंगा का जलस्तर बढने से सिंचाई विभाग फिर से चौकन्ना हो गया। सभी बाढ़ चौकियों को 24 घंटे गंगा के जलस्तर पर नजर रखने और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को पल-पल की रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।
मंगलवार को बैराजों से पानी का डिस्चार्ज
हरिद्वार बैराज- 92396 क्यूसेक
बिजनोर बैराज-96665 क्यूसेक
नरौरा बैराज-1,40452 क्यूसेक
गंगा नदी पर पानी का गेज– 163.45 सेंटी मीटर
कल तक गंगा नदी में सामान्य स्थिति थी। बैराजों के पानी के दबाब में मंगलवार को लो फ्लड की स्थिति बन गई है। नरौरा बैराज से मंगलवार को हुआ पानी का डिस्चार्ज बुधवार को जलस्तर में बढोत्तरी कर सकता है। किसी भी विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है। –खूब सिंह, एसडीओ सिंचाई।