काशीपुर, संवादपत्र । शहर के दो अलग-अलग बैंकें में फायर अलार्म बजने की सूचना पर फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन बैंक में किसी प्रकार की आग की घटना नहीं हुई थी। जिसके बार फायर कर्मियों ने राहत की सांस ली। मौके पर एसडीएम व एएसपी भी पहुंच गए। तकनीकी दिक्कत की वजह से अलार्म स्वत: ही बज गए थे।
बुधवार रात को पहले रामनगर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक का फायर अलार्म अचानक बज गया। जिसकी सूचना पर फायर कर्मी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। लेकिन वहां कोई अप्रिय घटना दिखाई नहीं दी।
इस घटना के दो घंटे बाद बाजपुर रोड स्थित केनरा बैंक का अलार्म बज गया। आनन-फानन में पुलिस व फायर की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां भी कोई अप्रिय घटना दिखाई नहीं दी। दोनों जगह बैंक के प्रबंधकों को बुलाकर बैंक खुलवाया गया और जांच की गई। लेकिन दोनों जगह अंदर भी किसी प्रकार की अनहोनी प्रतीत नहीं हुई।
छानबीन में तकनीकी दिक्कत के कारण अलार्म बजने की बात सामने आयी। इस बीच मौके पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह और एएसपी अभय सिंह भी पहुंच गए। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि दोनों बैंको के अलार्म अचानक बज गए थे। इस पुलिस व फायर की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची। लेकिन दोनों जगह किसी प्रकार की घटना घटित नहीं हुई है। कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण अलार्म बजे है। जिसके लिए दोनों बैंक के मैनेजरों को एक्सपर्ट को बुलाकर अलार्म सही कराने के निर्देश दिये गये है।