काशीपुर, संवाद पत्र । बीते दिन पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास स्थित एक खेत संदिग्ध परिस्थितियों में सिर पर चोट लगने से गंभीर रूप से घायल एक पेंटर की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में मृतक के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर दो लोगों पर उसके बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर सौंपी है। उनके साथ ही ग्रामीणों ने भी घटना ही जांच कराए जाने की मांग की है।
बुधवार को मृतक आनंद के पिता राधेश्याम निवासी कचनाल गाजी ने कोतवाली में तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि मंगलवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे उसके दूसरे पुत्र अनुराग के पास किसी का फोन आया कि उसके पुत्र आनंद के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है, जिसके कारण सरकारी अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गयी है।
कहा कि उसके पुत्र को मारने वालो की वीडियो आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में सुरक्षित है, जिनकी हार्ड डिस्क को जब्त करने पर घटना की वास्तविक स्थिति सामने आ सकती है। उन्होंने विजय नगर निवासी दो व्यक्तियों पर मारपीट कर उसको बाग में डाल देने का आरोप लगाया। उन्होंने पुलिस से जांच की मांग की है।