काशीपुर, संवादपत्र । यहां बांसफोड़ान पुलिस चौकी क्षेत्र निवासी एक युवती ने युवक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस को तहरीर में युवती ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक रास्ते में अश्लील फब्तियां कसता है।
आरोप लगाया कि बीते दिनों विरोध करने पर आरोपी युवक ने उसके साथ गाली-गलौच कर कहा कि मैं खालसा मोहल्ले गैंग का सदस्य हूं। मैं तेरा वैसा ही हाल करूंगा, जैसा उन लोगों ने एक युवती के साथ किया था।
युवती ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो वे आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचे। इस पर आरोपी आग बबूला हो गया और जान से मारने की नियत से कैंची उठा ली। वहीं तहरीर में आरोपी युवक की मां पर उसका साथ देने का आरोप भी लगाया है। आरोप लगाया युवक की मां उसका साथ दे रही है। बताया कि लगभग तीन साल पहले भी युवक उसके साथ अश्लील हरकते कर चुका है।