काशीपुर: ब्रेकिंग: परिवहन निगम के ARM सैनी 9हजार की घूस लेते गिरफ्तार

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

काशीपुर, संवाद पत्र। विजिलेंस ने काशीपुर स्थित उत्तराखंड परिवहन विभाग में कार्यरत एआरएम अनिल सैनी को नौ हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। जो कि अनुबंधित बसों के संचालन को लेकर मांगी गई थी।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस (सतर्कता अधिष्ठान) में शिकायत की थी कि उसकी 03 अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिये उससे 3,000/- रूपये प्रति बस के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के निर्देशन में ट्रैप टीम का गठन किया गया। और रिश्वतखोर एआरएम को रंगेहाथ पकड़ लिया।

टीम अभी अनिल सैनी के आवास पहुंची है जहां तलाशी व पूछताछ जारी है। वहीं निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन द्वारा टीम को नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment