कानपुर, संवादपत्र । कानपुर से दिल्ली-मुंबई-बेंगलुरु के बाद अब 27 सितंबर से हैदराबाद की फ्लाइट भी शुरू हो जाएगी। इंडिगो का 180 सीटर विमान सप्ताह में तीन दिन उड़ान भरेगा। मंगलवार से इस फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई। पहले दिन तीन यात्रियों ने कानपुर से हैदराबाद के लिए टिकट बुक कराई।
कानपुर से हैदराबाद के लिए विमान सेवा की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इंडिगो के अनुसार फ्लाइट संख्या 6 ई 6817 हैदराबाद से सुबह 8.55 बजे उड़ान भरकर सुबह 11 बजे कानपुर पहुंचेगी, जबकि 6 ई 6819 कानपुर से पूर्वाह्न 11.30 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।