कानपुर, संवाद पत्र । कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नजूल की एक हजार करोड़ की जमीन के कब्जे के प्रयास मामले में शनिवार को प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथी 50 हजार के इनामिया जीतेश झा और अली अब्बास को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद से ही दोनों फरार चले रहे थे। कोतवाली पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
ये था मामला
रविवार को शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस में नजूल की बेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने का प्रयास किया। जब मामला अफसरों तक पहुंचा तो जिलाधिकारी की तरफ से एसडीएम समेत अन्य लोगों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मामले में लेखपाल ने वादी बनकर मीडिया कर्मी समेत 33 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। देर रात कोतवाली पुलिस मीडिया कर्मी और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया। वहीं इस मामले में लेखपाल के अलावा दूसरे गुट की महिला की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है। सोमवार तड़के पांच बजे पुलिस ने आरोपी अवनीश दीक्षित को जेल भेज दिया। इधर, देर शाम करीब 10 थानों की फोर्स ने अवनीश के किदवई नगर स्थित घर में छापा मारा।