कानपुर में हॉस्टल से एक साथ तीन छात्र बाउंड्री फांदकर भागे: CCTV में कैद, पुलिस तलाश में जुटी

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । घाटमपुर में हॉस्टल की बाउंड्री फांदकर तीन छात्र भाग निकले। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने तीनों छात्राओं को काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। जिसके बाद विद्यालय प्रधानाचार्य ने परिजनों को सूचना देने के साथ घाटमपुर थाने पहुंचकर छात्रों के स्कूल से भाग जाने की तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तीनों छात्रों की तलाश शुरू कर दी है। तीनों छात्रों के स्कूल से भागने की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

घाटमपुर थानाक्षेत्र के जहानाबाद रोड पर स्थित गुरु प्रसाद गया प्रसाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश द्विवेदी ने घाटमपुर थाने पहुंच कर पुलिस को  बताया कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अर्रा बिनगवां निवासी आनंद कुमार का बेटा अनुभव कुशवाहा कक्षा 12 वीं का छात्र है। 

फतेहपुर जिले के कुतवारा निवासी अमरचंद का बेटा हर्षित उत्तम उम्र 14 वर्ष कक्षा 7वीं का छात्र है। फतेहपुर जिले के नौनारा बुढुवा निवासी प्रदीप कुमार पटेल का बेटा हर्षित पटेल उम्र 13 वर्ष वीं कक्षा में पढ़ता था। बीती देर शाम तीनों छात्र स्कूल की बाउंड्री वॉल फांदकर भाग निकले। स्कूल स्टाॅफ जब कमरे में बच्चो को देखने गया तो तीनों छात्र लापता थे। जिसकी सूचना स्टॉप के द्वारा उन्हें दी गई।
स्कूल समेत आसपास गांव में खोजबीन की पर तीनों छात्रों का कुछ पता नही चल तो विद्यालय प्रबंधन के द्वारा तीनों छात्रों के परिजनों को सूचना देने के साथ घाटमपुर थाने पहुंचकर छात्रों के स्कूल से बाउंड्री वॉल फांदकर भागने की तहरीर दी है। पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन की तहरीर पर तीनों छात्रों की गुमशुदगी दर्ज कर छात्रों की तलाश शुरू की है।

घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तीनों छात्रों की तलाश की जा रही है। वह स्कूल गए थे। उन्होंने हॉस्टल में पढ़ने वाले अन्य छात्रों से जानकारी जुटाई गई है। जल्द तीनों छात्रों को बरामद किया जायेगा। पुलिस ने तीनों छात्रों के बैग समेत अन्य दस्वावेज चेक किए है। सीसीटीवी कैमरे में तीनों छात्र स्कूल की बाउंड्री वॉल फांदकर भागते दिखाई दे रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment