कानपुर में सास से झगड़ा…नहर में कूदी बहू: पुलिसकर्मियों ने बचाकर निकाला बाहर, फफक कर रोई, बोली- घुट-घुट कर जीने से अच्छा है मर जाना

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर में सास से विवाद के बाद बहू ने नहर में कूद गई

कानपुर, संवाद पत्र। कानपुर के बर्रा-2 में सास और बहू के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद बहू सास को नहर में कूदकर आत्महत्या करने की बात कहकर घर से निकल गई। इस पर सास ने फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने नहर में कूदकर महिला को बचाया और बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त के दिन पुलिस के पास एक सूचना मिली। बर्रा-2 में रहने वाली सास और बहू के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद बहू नहर में कूद गई। आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने नहर में उतरकर महिला को बचा लिया और उसे बाहर निकाला।

बाहर निकलते ही बहू रोने लगी। बोली कि मुझे मर जाने दो। ससुराल में घुट-घुट कर जीने से अच्छा है मर जाना। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को लेकर थाने आई।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment