कानपुर, संवादपत्र । कल्याणपुर थानाक्षेत्र का सोमवार को एक फोटो व वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक माता-पिता अपने 6 वर्षीय बच्चे की डंडे से पिटाई कर रहे हैं। फोटो में बच्चे की पीठ पर चोट के निशान दिख रहे हैं। बच्चे की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसके बाबा ने बहू व बेटे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।
कल्याणपुर निवासी बुजुर्ग के मुताबिक सोमवार सुबह मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बने कमरे में बेटा व बहू 6 वर्षीय पौत्र को डंडे से पीट रहे थे। पौत्र के रोने की आवाज सुन कर वह बचाने पहुंचे तो बेटे-बहू ने कमरा बंद कर लिया, जिस पर बेबस होकर वह लौट आए। इसके बाद उन्होंने सीढ़ियों से दरवाजे की चौखट के सहारे बच्चे की पिटाई का वीडियो बनाया, जिसमें मां बच्चे को प्लास्टिक के पाइप से पीटती हुई नजर आ रही है।
साथ ही बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ रही है। बुजुर्ग ने कुछ देर बाद कमरे से निकले बच्चे का पीठ पर चोट के निशान देखे तो उनका पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। उन्होंने पिटाई का वीडियो व चोट की निशान के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर कल्याणपुर पुलिस से बेटे व बहू की शिकायत की। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। बुजुर्ग ने थाने में तहरीर दी थी, लेकिन बाद में कार्रवाई न करने की बात कह वापस ले ली है। जांच की जा रही है।