कानपुर, संवादपत्र । गोविंद नगर थानाक्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में प्रेमी ने चार बच्चों की मां पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। इसके बाद आरोपी घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गया था। आरोपी युवक मृतका और उसके चार बच्चों की मां के साथ लिव इन में रहता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
गुजैनी एच ब्लॉक कच्ची बस्ती निवासी मधु 40 के चार बेटे है। पति की डेढ़ वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो चुकी है। जिसके बाद से महिला अपने 17 वर्षीय बेटे के साथ दादा नगर स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करती थी। बड़े बेटे ने बताया कि मां पहले मजदूरी का काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात राज मिस्त्री सुरेश से हुई थी। पिता की मौत के बाद सुरेश साथ में लिव इन में रहने लगा।
आरोप है कि सुरेश मां पर शक करता था, कई बार मां को फोन पर बात करता देख नशे में मारपीट करता था। बेटे ने बताया कि शनिवार सुबह वह फैक्ट्री गया था और छोटे भाई स्कूल गए थे, जबकि मां घर पर ही थीं। तभी सुरेश नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मां को फोन पर बात करता देख विवाद करने लगा। इसके बाद वसूली, डंडे व धारदार हथियार से सिर व चेहरे पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर हालत में उसे गुजैनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। इधर, हैलट में हालत गंभीर होने पर पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया। पीजीआई में महिला की मौत हो गई। मधु की मौत के बाद आरोपी सुरेश मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।