कानपुर, संवाद पत्र । कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों का कहना है कि दोनों को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीते दिनों बदमाशों ने किदवई नगर और बाबूपुरवा में लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट के बाद से दोनों बदमाश फरार चले रहे थे। पुलिस की कई टीमें दोनों बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी। बीती रात दोनों के टीबी अस्पताल के पास आने की सूचना मिली।
पुलिस ने बदमाशों को आता देख उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर एक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर पकड़ लिया। जबकि दूसरे उसके साथी को भी दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में अपने नाम अनीश और राशिद बताया।