कानपुर, संवाद पत्र । कानपुर में पुलिस पर बम से हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम कालीबाड़ी लाल बंगला निवासी राजू सिंह और आदी सिंह उर्फ आदी बताया है। पुलिस ने आरोपियों को एचएएल से टटियन झनाका माेड के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 149 छोटे बम, एक देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ।
कानपुर में पुलिस पर बम से हमला करने वाले दो अवैध गिरफ्तारियां: 149 बम, बंदूकें और गाड़ियां बरामद की गईं
By Sanvaad News
Published on: