कानपुर, संवद पत्र । सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में रात में मकान में दाखिल हुए चोरों ने करीब 9 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त परिवार घर पर ही सोया हुआ था। सुबह नींद खुलने पर सामान अस्त व्यस्त देख घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी।
स्वर्ण जयंती विहार निवासी पूजा शुक्ला ने बताया कि उनका दो तल का मकान है। 7 सितंबर की रात्रि वह पति सौरभ दो बेटियों व मां के साथ भूतल में बने हॉलनुमा कमरे में सो रही थी। इसी दौरान मेन गेट की अंदर से बंद कुंडी खोलकर घुसे चोर मकान के ऊपरी तल पर पहुंचे और कमरे में रखी अलमारी से करीब 8 लाख के गहने और करीब 50 हजार की नगदी व अन्य सामान सहित 9 लाख का माल पार कर दिया।
सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो देर रात एक व्यक्ति घर के पास घूमता नजर आया। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जानकारी जुटाई जा रही है।