कानपुर में काले बादल छाने के बाद तेज बारिश: मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से लाेगों को मिली राहत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवादपत्र । कानपुर में कई दिनों बाद बुधवार को एक बार फिर मौसम बदला। काले बादल छाने के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। बारिश होने से कई जगहों पर जलभराव भी हो गया। वाहन सवार जलभराव से होकर गुजरे। हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली।

इन इलाकों में हुआ जलभराव

बारिश हाेने से ग्वालटोली, जाजमऊ, रामादेवी, काकादेव, जूही, रावतपुर, बर्रा, कल्याणापुर, नौबस्ता, महाराजपुर, बिठूर, आर्य नगर, सिविल लाइंस, गुजैनी, मोतीझील के पास भी जलभराव हो गया। करीब डेढ़ घंटे की बारिश से ही सड़कों पर पानी भर गया। 

जूही खलवा पुल डूबा

तेज बारिश होने से जूही खलवा पुल डूब गया। बारिश का पानी भरने से पुल को बंद कर दिया गया। इस पर लोग अन्य जगह से होकर गुजरें। बता दें कि, बीते दिनों एक युवक की पुल में भरे पानी में डूबकर मौत हो चुकी है। इसके बाद भी अधिकारी संज्ञान नहीं लेते है।

भीषण जाम में जूझे राहगीर

बारिश धीरे होने के बाद सड़कों पर लोग गुजरे तो जाम लग गया। झकरकट्टी पुल, काकादेव, गाेविंद पुरी पुल, जरीब चौकी चाैराहा, कल्याणपुर, परेड समेत कई इलाकों में जाम लग गया। जाम में फंसकर लोग परेशान होते रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment