कानपुर ट्रेन इन्सिडन्ट : एडीजी और आईजी ने की जांच, कहा, बड़ी साजिश, संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी देने पर इनाम

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र । कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामले में बरेली मंडल के एडीजी रेलवे और डीआईजी रेलवे ने रेल अधिकारियों और आरपीएफ के साथ घटनास्थल का मौके पर मुआयना किया। दोनों अफसरों ने देखा कि ट्रेन से टक्कर के बाद सिलेंडर 50 मीटर तक स्लीपर में किस-किस जगह पर रगड़ खाते हुए झाड़ियों में गिरा है । अफसरों ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति के बारे में जानकारी देने पर इनाम दिया जाएगा।
दोपहर करीब 12 बजे के आसपास बरेली मंडल के एडीजी रेलवे प्रकाश डी आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र से हादसे की जानकारी ली। एडीजी ने ट्रैक पर बारीकियों से जांच की। उन्होंने बड़ी साजिश का अंदेशा जताया है। वह मुडेरी क्रासिंग पहुंचे और वहां केबिन में मौजूद रेल कर्मियों और गैंगमैन से पूछताछ की। वहीं करीब 2 बजे के आसपास डीआईजी रेलवे राहुल राज भी पहुंचे। उन्होंने भी घटनास्थल से लेकर काफी दूर तक रेल ट्रैक को चेक किया।

इसके बाद अगल-बगल की झाड़ियों को देखा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से घटना हुई है, उसके बाद पूरी पुलिस फोर्स को अलर्ट मोड पर किया है। मैं अपील करता हूं कि जो भी पैसेंजर व अन्य लोग हैं, वह किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो तत्काल इसकी सूचना दें। 139 पर रेलवे और 112 पर सूचना दे सकते हैं। ट्रैक की मानिटरिंग के लिए भी काम किया जा रहा है। पूरे रेंज को अलर्ट पर रखा गया है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment