कानपुर:-ट्रेड शो में सजेंगे शहर के 32 डीलरों के उत्पाद, 500 करोड़ रुपये की ऑर्डर मीटिंग की उम्मीद…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र । ग्रेटर नोएडा में शहर के 32 कारोबारी अपने उत्पादों को ट्रेड शो में प्रदर्शित करेंगे। ट्रेड शो 25 सितंबर से है। इन कारोबारियों को ट्रेड शो से लगभग 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिलने की संभावना है। इनमें लगभग 450 करोड़ के ऑर्डर विदेशी बाजार से मिलने की उम्मीद है। इस बार ट्रेड शो में कारोबारी पारंपरिक और आधुनिक उत्पाद लेकर वहां पहुंचे हैं। 

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार शहर के मिलेट्स (श्रीअन्न) से बने उत्पाद खासतौर पर वहां प्रदर्शित किए जाएंगे। इनमें ज्वार, बाजरा व रागी के बने ‘चिप्स’, इसके अलावा मिलेट्स से बने नट्स, शीड्स, रोस्टेड नमकीन, रागी माल्ट सहित 25 उत्पाद इस बार शहर के कारोबारी वहां लेकर गए हैं।

इन उत्पादों का शहर से जापान, यूरोप, दुबई जैसे देशों से सैपल पास हो चुके हैं। इन नए उत्पादों को लेकर वहां गई निर्यातक संगीता सिंह ने बताया कि इस बार ट्रेड शो से उन्हें बहुत उम्मीद है। वियतनाम के कंट्री पार्टनर बनने के बाद ऑर्डर मिलने की संभावना और अधिक बढ़ गई है। इसी तरह चमड़ा कारोबारी भी इस बार ट्रेड शो को लेकर उत्साहित है।

शहर से इस बार लेदर बेल्ट, सिडलरी, पर्स, लेपटॉप बैग, लेदर ज्वेलरी, पेट्स ट्वॉय, शेफ्टी बूट, एपरेन, सेफ्टी ग्लव्स, कैप, एलबो, शेफ्टी शॉक्स सहित अन्य उत्पाद लेकर वहां पहुंचे हैं। चमड़ा निर्यातक इस बार हाथ से बने उत्पादों को भी लेकर पहुंचे हैं।

इनमें बेल्ट, सिडलरी, पर्स, लेदर ज्वेलरी सहित अन्य उत्पाद शामिल हैं। लेदर कारोबारी डॉ. जफर नफीस ने बताया कि बांग्लादेश की बाजार पर पड़े गहरे असर की वजह से यहां पर बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। पिछली बार ट्रेड शो से वियतनाम के बैग के ऑर्डर मिले थे। इस बार बड़ी संख्या में ऑर्डर की उम्मीद है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment