कानपुर में दवा फैक्ट्री से लूट
कानपुर,संवाद पत्र। कानपुर के गोविंद नगर थानाक्षेत्र के दादा नगर फैक्ट्री एरिया उद्योग कुंज में दवा फैक्ट्री में चार बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने एक दिन पहले ड्यूटी पर ज्वॉइन किए गार्ड को बंधक बनाकर लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर गोविंद नगर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
पी रोड दुर्गा देवी मार्ग निवासी अमित शुक्ला ने बताया कि उनकी उद्योग कुंज में दवा फैक्ट्री है। उन्होंने बताया कि बीते 14 अगस्त को उन्होंने एक कंपनी से सिक्योरिटी गार्ड हायर किया था। गुरुवार देर रात चार बदमाश फैक्ट्री के अंदर दाखिल हुए। बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाया, उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा और हाथ-पैर बांध कर बाथरूम में ले गए।
इसके बाद फैक्ट्री के लॉकर और अलमारी तोड़ा, लेकिन कुछ भी कैश नहीं मिला। इसके बाद बदमाश फैक्ट्री से तीन मोबाइल, यूपीएस, राउटर समेत अन्य सामान ले गए। सिक्योरिटी गार्ड ने फैक्ट्री मालिक और पुलिस को सूचना दी। जानकारी पाकर मालिक और गोविंद नगर पुलिस मौके पर पहुंची।
बदमाशों ने फैक्ट्री में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। लेकिन डीवीआर में उनका फुटेज सुरक्षित हो गया। गोविंद नगर थानाप्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशाें की तलाश की जा रही है।