कानपुर के इन 6 स्थानों पर ई-रिक्शों की अराजकता चरम पर…कार्रवाई शुरू, ट्रैफिक दोस्त में उठा था मुद्दा

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

कानपुर, संवाद पत्र। शहर के 6 स्थानों पर ई-रिक्शा चालकों की अराजकता चरम पर पाई गई है, जिससे लोगों का इन स्थानों से निकलना दुश्वार बना हुआ है। इस बात का खुलासा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए शुरू किए गए ट्रैफिक दोस्त योजना से हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने इन 6 स्थानों को चिन्हित कर ई रिक्शा के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए 25 जुलाई को डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह व एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने ट्रैफिक दोस्त योजना लांच की थी, जिसमें शहरवासियों से ट्रैफिक समस्याएं व उनको ठीक करने के सुझाव मांगे गए थे। योजना पर शहरवासियों के फीडबैक से पता चला कि ई-रिक्शा चालकों की अराजकता सबसे ज्यादा विकट है। 

शहर के 6 स्थान घंटाघर चौराहा, जरीबचौकी, नौबस्ता चौराहा, हैलट के सामने, रावतपुर व कल्याणपुर क्रासिंग ई-रिक्शा की अराजकता के बोझ तले दबे पाए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इन 6 स्थानों पर अराजकता खत्म करने की एक अलग योजना तैयार की है। 

इन 6 स्थानों से संबंधित थानों के साथ ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ अभियान शुरू किया गया है। एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने बताया कि इन स्थानों पर ई रिक्शों के खिलाफ बारी-बारी से अभियान चलाया जाएगा। उन्हें अराजकता से रोका जाएगा चेतावनी दी जाएगी। अगले चरण में रिक्शा सीज करने की कार्रवाई होगी।

रामादेवी चौराहे पर चौतरफा जाम से जूझे राहगीर 

रामादेवी चौराहे से लेकर आसपास के रास्ते ई-रिक्शों की अराजकता और वाहनों के निकलने की आपाधापी के कारण देर शाम तक चौतरफा जाम की मार झेलते रहे। जाम में फंसकर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। 

सुबह करीब दस बजे रामादेवी चौराहे पर चौतरफा जाम लग गया। ई रिक्शा चालक सड़क पर ही सवारियां भरते दिखे। यशोदा नगर से आने पर रैम्प उतरते ही चौराहे पर सड़क को घेरकर ई रिक्शा चालक और ऑटो चालक सवारी भरते रहे। 

जिससे पीछे से आ रहे वाहनों को निकलने में समस्या होने लगी। इसी तरह पूरे चौराहे पर अवैध स्टैंडों की अराजकता से भी जाम लगा। चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिस के सिपाही इधर से उधर दौड़ते रहे लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर बाद जाम लगता रहा। शाम को बारिश से हालात बेकाबू हो गए और पानी भरने से रामादेवी चौराहे, सब्जी मंडी के आगे तक जाम लगा।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment