कानपुर, संवादपत्र । कानपुर की ईशानवी गुप्ता को गुड़गांव में हॉनर रोल मिला। ईशानवी पाथवेज वर्ल्ड स्कूल गुड़गांव में कक्षा-8 की छात्रा है। उन्हें हॉनर रोल कक्षा-6 और 7 में भी मिल चुका है। ईशानवी का परिवार नवाबगंज के विष्णुपुरी में रहता है।
ईशानवी के पिता शुभम गुप्ता बिजनेसमैन है। जबकि मां निहारिका हाउस वाइफ है। तीन भाई बहनों में ईशानवी सबसे बड़ी है। उनकी छोटी बहन अनीशा और छोटा भाई शिवांश है। बता दें कि, ईशानवी ने इंटरनेशनल बोर्ड के प्रदर्शन में सबसे बेहतर कार्य किया। इसलिए स्कूल में ही उन्हें ट्राफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। हॉनर रोल मिलने पर ईशानवी के परिवार वाले बेहद खुश है।