कानपुर,संवाद पत्र । आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में बनी योजना संख्या 2 में कई भूखंडों पर अवैध रूप से पक्के कब्जे हो गये हैं। सरकारी जमीन पर कब्जेदार पक्के निर्माण कर किराया भी वसूल रहे हैं।
आवास विकास परिषद की ओर से कब्जों को खाली करने के नोटिस के बाद भी विभागीय अधिकारी कारवाई नहीं कर रहे हैं। जिसको देखते हुये आवास विकास परिषद ने तत्काल ध्वस्तीकरण का आदेश जारी कर दिया है। नगर निगम से इन कब्जों को तोड़ने को कहा गया है।
हंसपुरम में सेक्टर 2ए 314 से 318 तक भूखंडों पर अवैध रूप से कब्जा है। इसी तरह सेक्टर टू डी में स्थित व्यवसायिक भूखंडों के लिये स्थापित की गई पार्किंग के भाग पर भी अवैध रूप से आरसीसी, पिलर्स खड़ा कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर लिया गया है।
वहीं परिषद के सेक्टर 1 बही में स्थित परिषद के आवासीय भूखंड पर अनाधिकृत रूप से कब्जा है। जिसको लेकर परिषद ने ध्वस्तीकरण के आदेश जारी कर दिये हैं। विभाग ने कहा है कि 7 दिनों में यदि अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं की गई तो अवैध निर्माण कर्ताओं से भू-राजस्व की तरह कर की वसूली की जायेगी।