काठमांडू में दर्दनाक हादसा: पहाड़ों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलीकॉप्टर, पांच की मौत

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में बुधवार को पहाड़ों से टकरा कर एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नुवाकोट जिले के सरकारी प्रशासक कृष्ण प्रसाद हुमागाई ने बताया कि मलबे से चार पुरुषों और एक महिला के शव निकाले गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना के बचाव दल इलाके में पहुंच गए हैं तथा अभियान में सहायता के लिए दो हेलीकॉप्टर भी भेजे गए हैं। दुर्घटना सूर्यचौर क्षेत्र में जंगल के बीच एक पहाड़ पर हुई। हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार अपराह्न 1:54 बजे काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और यह स्याप्रुबेशी शहर की ओर जा रहा था। 

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक बयान के अनुसार यह हेलीकॉप्टर नेपाल की विमानन कंपनी ‘एयर डायनेस्टी’ का था और उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही टावर से इसका संपर्क टूट गया था। अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चारों यात्री चीन के नागरिक थे वहीं पायलट नेपाल का नागरिक था।  

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment