काठमांडू: नेपाल में भारतीय बस नदी में गिरी, 14 शव बरामद

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

काठमांडू, संवादपत्र । शुक्रवार को 40 सवारियों को लेकर जा रही एक भारतीय बस मध्य नेपाल के तनहुन जिले के आइना पहाड़ इलाके में मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद सशस्त्र पुलिस बल नेपाल आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में 45 कर्मियों की एक टीम मौके पर पहुंची व राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। 

अभी तक 14 शवों को बरामद कर लिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर नेपाल गई थी जो कि पोखरा से काठमांडू आ रही थी। तनहुन के एसपी बीरेंद्र शाही ने मीडिया को बताया कि सेना और सशस्त्र बलों को सूचित कर दिया गया है। गोरखपुर की रजिस्टर्ड बस यहां से यात्रियों को लेकर नेपाल की तरफ गई थी।

ऐसा बताया जा रहा है कि बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के निवासी थे। तनहुन जिला पुलिस के डीएसपी दीप कुमार राया ने इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि UP-53- FT 7623 नंबर प्लेट की बस नदी में जा गिरी। यह हादसा करीब साढ़े 11 बजे हुआ है। बस पोखरा से काठमांडू की तरफ जा रही थी। कई यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment