कांग्रेस और हुड्डा परिवार पर PM मोदी का बड़ा हमला… हरियाणा में बाप-बेटे में ही CM बनने की होड़…

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

हरियाणा ,संवाद पत्र । हरियाणा के हिसार की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने दलित, गुटबाजी और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में राज्य बदहाल हुए. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग में देश के टॉप राज्यों में गिना जाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को एक बार फिर धोखेबाज और बेईमान पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की झूठी की पोल खुल चुकी है. कांग्रेस की सरकार ने आज हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है. राज्य का विकास रुक गया है. वहां सरकारी कर्मचारियों को भी सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस अस्थिरता के लिए जानी जाती है, जहां भी शासन किया वहां केवल भ्रष्टाचार किया. उन्होंने हरियाणा में सीएम उम्मीदवार को लेकर भी कांग्रेस पर हमला बोला. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा में तो कांग्रेस के अंदर बाप-बेटे में ही मुख्यमंत्री बनने की होड़ मचा है. इस होड़ में बाकियों को निपटाया जा रहा है.

एमपी और राजस्थान वाला हाल यहां भी ।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में भी कांग्रेस का वही हाल होगा, जो मध्य प्रदेश में हुआ था. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया. लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस गुब्बारे की हवा निकाल दी।


Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment