‘कल्कि 2898 एडी’ OTT रिलीज डेट कंफर्म,  घर बैठकर देखिए प्रभास की फिल्म

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुंबई। ब्लॉकबस्टर फिल्म कल्कि 2898 एडी 22 अगस्त से हिंदी भाषा में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से कल्कि 2989 एडी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।

फिल्म कल्कि 2898 एडी ने वर्ल्डवाइड ग्रास 1100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। सिनेमाघरों में राज करने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ की ओटीटी रिलीज की तारीख की खुलासा कर दिया है। हिंदी में ओटीटी रिलीज का एलान मेकर्स की तरफ शनिवार को कर दिया गया है। 

कल्कि 2898 एडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 22 अगस्त को हिंदी भाषा में स्ट्रीम कर दी जाएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया की तरफ से इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर यह जानकारी दी गई है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment