कन्नौज :-सौरिख बना आईएसओ प्रमाणित जनपद का पहला ब्लॉक…सरकार तीसरी संस्था से कराती मानकों के आधार पर सर्वेक्षण।

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

इसी विकास खंड की ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां को भी पहले मिल चुका सर्टिफिकेट

कन्नौज, संवाद पत्र  सौरिख ब्लॉक आईएसओ से प्रमाणित जनपद का पहला विकास खंड बन गया है। क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 9001:2015 का प्रमाण पत्र मिला है जो तीन साल तक लागू रहेगा। हालांकि इस दौरान हर एक साल में सर्वे भी किए जाएंगे। 

बीडीओ सौरिख निरंजन त्रिवेदी ने बताया कि सरकार की ओर से निर्धारित मानकों में सर्वे होता है। यह सर्वे तीसरी संस्था कराती है। उन्होंने बताया कि कार्यालय में रखरखाव, फर्नीचर, मेंटीनेंस, बीडीओ कक्ष, एडीओ व अन्य कर्मियों के कक्ष देखे जाते हैं। 

पत्रावलियों में नाम व नंबरिंग, आईजीआरएस का निस्तारण, प्रधान व सचिव के रजिस्टर भी मानक में शामिल हैं। उसी के तहत 27 सितंबर 2024 से 26 सितंबर 2027 तक का आईएसओ प्रमाण पत्र मिला है। इस बारे में बीडीओ ने बताया कि जनपद के लिए यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि इससे पहले उनके ही विकास खंड इलाके की ग्राम पंचायत बहादुरपुर मझिगवां को भी आईएसओ से प्रमाण पत्र मिल चुका है। 

विकास खंड के प्रमाण पत्र में बेसिक सुविधाएं, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, सफाई कार्य व गांव में विकास कार्य आदि का जिक्र है। डीएम शुभ्रान्त शुक्ल ने बताया कि सौरिख को प्रमाण पत्र मिलना गर्व की बात है। अन्य ग्राम पंचायतें व विकास खंड भी बेहतर काम कर इस उपलब्धि को हासिल करें। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment