कन्नौज, संवाद पत्र । नीलू और दुष्कर्म पीड़िता की बुआ की कस्टडी रिमांड मिलने के बाद बुधवार सुबह कोतवाली पुलिस जिला जेल पहुंची और दोनों को कड़ी सुरक्षा के साथ बाहर लाया गया। दोनों को लेकर कोतवाली पुलिस सदर कोतवाली पहुंची, जहां दोनों से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है।
कोतवाली के मुख्य द्वार को बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया है, भारी पुलिस बल तैनात है। शाम चार बजे तक पूछताछ के बाद दोनों को वापस जेल मे दाखिल कराना होगा। कल कोर्ट ने सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक के लिए दोनों की कस्टडी रिमांड की अनुमति पुलिस को दी थी। हालांकि पुलिस ने दो दिन की रिमांड मांगी थी।