कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में थूक मसाज करने के आरोपी यूसुफ का खोखा बुलडोजर से गिराया दिया गया। आरोपी यूसुफ सैलून चलाता है, जहां उसने एक ग्राहक के साथ बेहद घिनौनी हरकत की। वह ग्राहक के चेहरे पर थूक लगाकर मसाज की। बता दें कि वीडियो वायरल सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बुधवार को ही आरोपित यूसुफ को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया था।
समाज के दुश्मन आए दिन दो समुदायों के बीच बैर पैदा करने के कुत्सित प्रयास करते हैं। ऐसे ही एक मामले में एक वीडियो वायरल (अमृत विचार डॉट कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता) हुआ है।