औरैया की जनता को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा न्याय, काट रहा चक्कर ।

By Sanvaad News

Updated on:

Follow Us

औरैया, संवाद पत्र । उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने को लेकर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। लेकिन औरैया की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा। 

बता दें कि, ग्राम पंचायत लहटोरिया के मजरा सुभानपुर में सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक निस्तारण नहीं हुआ। एक ही मामले में न्याय पाने के लिए कई बार संपूर्ण समाधान दिवस में जाने के लिए लोग मजबूर है। 

गांव सुभानपुर में ग्रामीण ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले भी थाना दिवस में जिलाधिकारी को शिकायत की उस पर बीडीओ को आदेश किया गया। लेकिन बीडीओ ने मौके पर जांच की लेकिन कोई समाधान नहीं किया और समस्या अभी भी बनी हुई है। 

ग्रामीण अजय कुमार, मोहित कुमार, राजेश कुमार, संतोष ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीडीओ ने कहा कि दो साल इंतजार करो, प्रधान बदल दो फिर उसके बाद विकास कार्य होगा तब तक इंतजार करो। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। थाना दिवस में भी न्याय नहीं मिले पर ग्रामीण चक्कर लगा रहे है। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment