ओलंपिक पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत से मिले अखिलेश यादव, कहा- जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय…

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

लखनऊ। पेरिस ओलंपिक में भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। जिसके लिए अमन सहरावत की खूब तारीफें हुईं। बहरहाल, अब अमन सहरावत एक बार फिर चर्चा में हैं। दरसअल उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मिले हैं। अखिलेश यादव ने अमन सहरावत से मुलाकात के बाद तस्वीरें शेयर की हैं।

पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सहरावत के साथ। जब परिस्थितियाँ अनुकूल न हों तो विजय का मूल्य और अधिक बढ़ जाता है। इस अनमोल जीत की बधाई और पदकों की प्राप्ति परंपरा बन जाए ऐसी शुभकामनाएँ! बता दें अमन सहरावत ने पेरिस ऑलिंपिक्स में भारत के लिए कांस्य पादक जीता था। अमन सहरावत ने पूरे मैच में अपने विरोधी को कभी भी हावी नहीं होने दिया और बढ़त बनाए रखी और एकतरफा मुकाबला जीता।

हरियाणा के झज्जर जिले के एक छोटे से गांव बिरोहड़ में जन्मे अमन सहरावत ने 10 साल की छोटी सी उम्र में जिंदगी की सबसे बड़ी त्रासदी झेली, जब 2013 और 2014 में उनके माता-पिता का निधन हो गया। अमन ने अखाड़े में जाने से पहले जिंदगी की मुश्किलों से बड़ी जंग लड़ी।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment