ओपी हत्याकांड: मुख्य आरोपी की गोंडा पुलिस से मुठभेड़, लगी गोली

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

गोंडा। संवाद पत्र। परसपुर थाना के राजा टोला मोहल्ले में हुई सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी भाजपा सभासद से मंगलवार की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। आरोपी ने पुलिस टीम को देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी उदयभान के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। 

परसपुर के राजा टोला के रहने वाले सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह की चुनावी रंजिश में बीते शुक्रवार को दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी। मामले में भाजपा सभासद उदयभान सिंह उर्फ लल्लन सिंह व उनके तीन बेटों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने एक आरोपी चंदन सिंह को गिरफ्तार किया था जबकि मुख्य‌ आरोपी का पता नहीं चल रहा था। सोमवार देर  रात पुलिस ने उदयभान के घर पर बुलडोजर चलाकर उसकी बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया था और ट्रैक्टर व बाइक थाने उठा ले गयी थी। इसी रात मुठभेड़ के दौरान एक और आरोपी रोहित सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जबकि उदयभान उर्फ लल्लन फरार था।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि मंगलवार की देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि उदयभान रगड़गंज मार्ग पर चरौंहा मोड़ से हहेठ गांव की तरफ निकल रहा है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने इसकी घेराबंदी की। पुलिस की घेराबंदी देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और उदयभान पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment