एक हज़ारों में…फिल्म ‘जिगरा’ का नया पोस्टर जारी, हथकड़ी पहने नज़र आए आलिया भट्ट-वेदांग रैना

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ का नया पोस्टर जारी किया है। आलिया ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर फिल्म जिगरा का नया पोस्टर साझा किया और बताया कि इस फिल्म का ट्रेलर रविवार को 11 बजे रिलीज़ हो रहा है। पोस्टर में आलिया के साथ वेदांग रैना किसी जेल में हथकड़ी पहने नज़र आ रहे हैं।आलिया ने पोस्ट साझा कर कैप्शन में लिखा, एक हज़ारों में..फिल्म जिगरा का ट्रेलर कल 11 बजे रिलीज़ हो रहा है। 

आलिया द्वारा साझा किये गये इस पोस्टर से इस बात की पुष्टि हुयी है कि आलिया फिल्म में वेदांग रैना की बहन की भूमिका निभाती नज़र आएंगी। पिछले साल आलिया भट्ट ने जिगरा की कहानी के बारे में खुलासा किया था कि यह फिल्म ‘साहस, जुनून और दृढ़ संकल्प’ की कहानी है। हाल ही में ये भी खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस को फिल्म के लिए बास्केटबॉल सीखना पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के कई रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें वह बास्केटबॉल भी खेलती नजर आएंगी और इसे प्रामाणिक बनाने के लिए निर्देशक वासन बाला ने उन्हें एक कोच के रूप में नियुक्त किया है। 

फिल्म जिगरा पहले यह 27 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।फरवरी 2024 में आलिया ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी करने के बाद सेट से कुछ तस्वीरें साझा की थी।फिल्म जिगरा का निर्देशन वसन बाला ने किया है। करण जौहर के साथ आलिया भट्ट भी फिल्म जिगरा को प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट के साथ वेदांग रैना की भी अहम भूमिका है। फिल्म जिगरा, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment