‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान: केंद्रीय वन राज्यमंत्री ने लगाया हरिशंकरी का पौधा, कहा- बेटे की तरह करें देखभाल

By Sanvaad News

Published on:

Follow Us

मनकापुर/गोंडा,संवादपत्र । ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान‘ के तहत शनिवार को जिले में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज हुआ। केंद्रीय वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन व विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया ने गोंडा वन प्रभाग के टिकरी रेंज स्थित रामगढ़ विलास ग्रह परिसर में पूरे विधि विधान से हरिशंकरी का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि आप जो पौधा लगा जा रहे हैं उसका पालन पोषण आप लोग अपने बेटे की तरह करें।

इसके पहले जिलाधिकारी नेहा शर्मा व अतिरिक्त महानिदेशक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग भारत सरकार एसके अवस्थी ने रुद्राक्ष वृक्ष व मोमेंटो देकर केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस मानसून के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करें ताकि अपने घर के आसपास के परिवेश, गांव खेत-खलिहानों और शहरों को खूब हरा-भरा किया जा सके।

उन्होंने पौधरोपण करने वाले सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोगों के द्वारा जो पौधा लगाया जा रहा है उसका पालन पोषण आप लोग अपने बेटे की तरह करें। धरती हमारी मां है, और उसकी देखभाल करना हम सब की जिम्मेदारी है। आज पूरे विश्व मे जिस तरह पर्यावरण का संकट देखने को मिल रहा है उसे देखते हुए पौधरोपण करना और उसका संरक्षण जरूरी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस महत्वपूर्ण अभियान के माध्यम से करीब 53 करोड़ पौधारोपण लगाने का लक्ष्य है। इसमें से 53.73 लाख पौधे अपने जिले में लगाए जाने हैं। उन्होंने आवाह्न किया कि सभी लोग इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लें ताकि इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके। 

कार्यक्रम में मनकापुर विधायक व पूर्व  कैबिनट मंत्री रमापति शास्त्री, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नरायण पाण्डेय, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, गौरा विधायक प्रभात वर्मा समेत विभिन्न स्कूलों के छात्रों व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में छात्रों को एक एक फलदार पौधा वितरित किया गया। 

इस अवसर पर कंजरवेटर मनोज कुमार सोनकर, डीएफओ पंकज कुमार शुक्ला, एसडीओ सुदर्शन सिंह, सीडीओ एम अरुन्मौली,सीएमओ डा रश्मि वर्मा, जिला नोडल अधिकारी कंचन वर्मा, एमएलसी मंजू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी, बाबू लाल शास्त्री, वेद प्रकाश दूबे, कमलेश पांडेय, राजेश सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Sanvaad News

आपका स्वागत है संवाद पत्र में, जहाँ हम आपको ताज़ा खबरों और घटनाओं से अवगत कराते हैं। हमारी टीम हर समय तत्पर है ताकि आपको सबसे सटीक और नवीनतम समाचार मिल सकें। राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, और तकनीक से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहें। संवाद न्यूज़ - आपकी आवाज़, आपकी खबर।

Leave a Comment